➖राज्य सरकार को देना पड़ेगा 12 हज़ार करोड़ रुपये का सही हिसाब – जाखड़
➖मान सरकार राज्य की जनता को झूठे आंकड़ों से गुमराह कर रही – अश्वनी शर्मा
चंडीगढ़, 15 सितंबर :पंजाब भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज पूरे प्रदेश में मान सरकार के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए गए। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि भगवंत मान सरकार ने केंद्र द्वारा आपदा राहत प्रबंधन फंड के तहत जारी किए गए 12 हज़ार करोड़ रुपये हड़पकर बाढ़ पीड़ितों का हक़ मारा है।
➖ *361 स्थानों पर प्रदर्शन, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार नारेबाज़ी*
राज्यभर में 361 स्थानों पर किए गए प्रदर्शनों के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के ख़िलाफ़ गूंजदार नारे लगाए। प्रदर्शनों में ये नारे सुनाई दिए –
“12 हज़ार करोड़ कहाँ गए, कौन खा गया?”; “भगवंत सरकार 12 हज़ार करोड़ खा गई!”; “ख़ज़ाना खाली, पैसा गुम – कहाँ गया 12 हज़ार करोड़?”; “आप का वादा झूठा, खा गए जनता का पैसा सारा!”; “भगवंत हिसाब दो, 12 हज़ार कहाँ गया?”; “किसान रोएं, जनता रोए – भगवंत मान सरकार है पैसा चोर!”; “खाली ख़ज़ाना, सरकार ने 12 हज़ार करोड़ से भरीं जेबें!”; “हिसाब दो, हिसाब दो, 12 हज़ार करोड़ का जवाब दो!”; “भगवंत की सरकार – चोरों का बाज़ार!”; “पंजाब मांगे हिसाब, कहाँ गया 12 हज़ार करोड़?”; “पंजाब सरकार दे जवाब, कहाँ है ग़रीबों का 12 हज़ार करोड़?”; “भाजपा को है दर्द पंजाब का, जनता मांगेगी हिसाब 12 हज़ार करोड़ का!”; “हमारा पैसा, हमारी मांग… कहाँ गया हमारा फंड?”; “आम आदमी पार्टी ने की पंजाब की लूट, जनता की उम्मीद आपसे टूट!”; “किसान माँगें न्याय का हाथ, मान साहब हमारा हक़ करो साफ़!”;
➖ *केंद्र से मिले 12 हज़ार करोड़ रुपये का सही हिसाब देना ही होगा – सुनील जाखड़*
पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि मोदी सरकार ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बड़ी सहायता जारी की थी, लेकिन मान सरकार ने उस पैसे को हड़पकर बाढ़ पीड़ितों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की राशि का पारदर्शी हिसाब देना मान सरकार की जिम्मेदारी है। जाखड़ ने चेतावनी दी कि अगर बाढ़ पीड़ितों की मदद ईमानदारी से उनके पास नहीं पहुँचाई गई तो भाजपा बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।
