पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पुलिस अधिकारियों से बहस हो गई। राहुल गांधी गुरदासपुर के बाढ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए थे। जैसे ही वे पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गांवों की ओर बढ़ने लगे तो SP जुगराज सिंह ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया। SP ने राहुल गांधी को बताया कि आग े पाकिस्तान का बॉर्डर है और फेंसिंग टूटी हुई है।
इस पर राहुल गांधी ने SP से कहा कि आप इंडियन टेरिटरी में मुझे प्रोटेक्ट नहीं कर सकते, इसलिए मुझे आगे जाने से रोका जा रहा है। SP ने जवाब दिया कि वहां सिक्योरिटी कंसर्न है। इस दौरान राहुल गांधी, कांग्रेस नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच काफी देर तक बहस हुई। आखिर में राहुल गांधी उन गांवों का दौरा किए बिना ही लौट गए।
राहुल गांधी ने बहस का वीडियो शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा-
” सुरक्षा का डर किसी और को दिखाएं। हिंदुस्तान की धरती पर तकलीफ मे फंसे हर भारतीय की बात सुनना मेरा हक और जिम्मेदारी है।”
