चंडीगढ़: कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा की तरफ से विजिलेंस करवाई की आशंका जताई गई है जिसमें उन्होंने अपने सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी देते हुए एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह से उनके ऊपर विजिलेंस का खतरा मंडरा रहा है।
सुखपाल सिंह खैरा की तरफ से डाली गई पोस्ट का हिंदी ट्रांसलेट👇
“दोस्तों, मैं आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूँ कि जब पंजाब बाढ़ की तबाही से जूझ रहा है, मुझे 5 महीने जेल में रखने और 5 झूठे मामले दर्ज करने के बाद भी, आप दिल्ली के नेता और भगवंत मान की प्यास नहीं बुझ रही है और अब फिर से मुझ पर और मेरे परिवार पर विजिलेंस ब्यूरो (VB) का आतंक फैलाया जा रहा है।
भोलाथ विधानसभा क्षेत्र से मेरे समर्थकों को VB द्वारा रोज़ाना पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है।
सरकार मेरे खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला बनाने की कोशिश कर रही है, जबकि मैंने कभी कोई आधिकारिक पद नहीं संभाला है और मेरे खातों की जाँच ईडी और पंजाब पुलिस द्वारा पहले ही की जा चुकी है, जिन्होंने मुझे 2023 में एक झूठे एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया था। अब उन खातों की तीसरी बार जाँच की जा रही है।
दुनिया भर में रहने वाले पंजाबी जानते हैं कि यह पंजाब के पक्ष में मेरी आवाज़ को दबाने के लिए एक राजनीतिक प्रतिशोध है।
मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मैं ऐसे झूठे मामलों से नहीं डरता और मैं हमेशा अपने लोगों और पंजाब के लिए आवाज़ उठाता रहूँगा।
अगर सरकार मुझे दोबारा किसी झूठे केस में फंसाती है तो मैं आप नेताओं द्वारा की जा रही बदले की कार्रवाई के खिलाफ ईश्वर और दुनिया भर में रह रहे पंजाबियों से समर्थन मांगता हूं, क्योंकि जब भी किसी को धक्का दिया जाता है तो मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहता हूं – खैरा”
