एक अच्छी खबर है। मदर डेयरी ने मंगलवार को अपने उत्पादों की कीमतों को घटाने का एलान किया है। यह एलान उन उत्पादों की कीमतों से जुड़ी हैं, जिनकी कीमतें जीएसटी कानून में घोषित सुधारों के तहत 22 सितंबर से प्रभावित होने वाली हैं।
जीएसटी में सुधार प्रक्रिया के तहत, जीएसटी परिषद ने पहले के चार स्लैब के बजाय अब केवल 5 और 18 प्रतिशत की दरें निर्धारित की हैं। इसके बाद 350 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी की दरें कम हो जाएंगी। ये नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।
मदर डेयरी ने कहा- जीएसटी में सुधारों के बाद प्रभावित वस्तुओं की कीमतों में होगा बदलाव
मदर डेयरी ने कहा है कि वह सरकार की ओर से वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) 2.0 में किए गए बड़े बदलावों के बाद इससे प्रभावित अपने सभी डेयरी और खाद्य उत्पादों की कीमतों में कटौती कर रही है। देश के प्रचलित डेयरी ब्रांड ने बताया है कि नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।
