The Commission sought a report from the SSP आयोग द्वारा गांव जैतेवाली मामले में एस.एस.पी. जालंधर से रिपोर्ट तलब

चंडीगढ़, 23 सितंबर:पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने जालंधर के नज़दीक स्थित गांव जैतेवाली में संत कृष्ण नाथ चहेड़ू और दलित समुदाय के प्रति अपशब्द बोलने के मामले में एस.एस.पी. जालंधर से रिपोर्ट तलब की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामला आयोग के चेयरमैन श्री जसवीर सिंह गढ़ी के ध्यान में एक अखबार के माध्यम से आया था। इसका सू मोटो नोटिस लेते हुए एस.एस.पी. जालंधर को इस मामले में 25 सितंबर, 2025 को संबंधित उप कप्तान पुलिस के माध्यम से रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *