सबको हैरान करने वाला का मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स महिलाओं की कब्र खोदकर खुद नग्न होकर उनके बाल काट लेता था और फिर तंत्र विद्या करता दिखाई देता था। मामला मध्य प्रदेश के खंडवा में खबरों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी से जुड़ा हुआ है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मध्य प्रदेश के खंडवा में खबरों से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था जिसमें आरोपी हिस्ट्री सीटर बदमाश निकला है जो कि अपनी दो पत्नियों की हत्या के मामले में सजा काट चुका है। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो पहले तो ताजी और खासकर महिलाओं के खबरों की तलाश करता फिर लाश के बालों पर तंत्र क्रिया कर खुद के पावर को बढ़ाना चाहता था यही नहीं आरोपी पुराना शातिर बदमाश निकाला जिस पर पूर्व में 11 मामले दर्ज पाए गए हैं जिनमें से दो हत्याएं भी शामिल है और आप ने अपने दोनों पत्नियों की हत्या की जिसके चलते हुए करीब 15 साल जेल में बंद था इस दौरान किसी तांत्रिक की बताई तंत्र क्रिया करने वह इस तरह की हरकत अंजाम दे रहा था जिसमें आरोपी के पुराने अपराधों को देखते हुए पुलिस अब उसे पर रासुका जैसी गंभीर कार्रवाई कर रही है।
पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किया गया अयूब खान ने बताया कि वह अमावस्या के दिन के समय कब्रिस्तान की राखी करता और हाल ही में दफनाई गई खबरों की चिन्हित कर रात में कब्रिस्तान जाकर उसे कब्र की मिट्टी हाथों से कोटा था इसके बाद वह कब्र के अंदर उतरकर सब पर तंत्र क्रिया करता था यही नहीं आरोपी इतना शातिर था कि वह अमावस्या के दिन इसलिए चिंता जिससे लोगों को इसमें किसी हिंदू तांत्रिक के शामिल होने का भ्रम हो सके।
