राजस्थान के भीलवाड़ा से इंसानियत शर्मसार कर देने वाली यह खबर सामने आई है जिसमें यह मासूम पूछ रहा होगा कि मैं ऐसा क्या गुनाह किया जिसकी सजा इस कदर मुझे दी गई हालांकि भगवान ने फरिश्ता भेज इस बच्चे को बचा लिया।
राजस्थान के भीलवाड़ा से एक मामला सामने आया है जिसमें एक बच्चे को मुंह में पत्थर ठूस कर उसके होंठ तक चिपका दिए गए ताकि उसकी सिसकियां सुन ना सके। वहीं दूसरी तरफ फरिश्ता बनकर आए एक ग्वाला ने जब उसे देखा तो उसके बाद पास के गांव के लोगों को इकट्ठा किया गया और पुलिस को बुलाया गया जिसके बाद अस्पताल भर्ती करवाया तो उसकी जिंदगी बच सकी, हालांकि जाहिर सी बात है कि इस स्थिति में पत्थरों के बीच जब एक बच्चे को दबा कर रखा हो तो उसका एक हिस्सा गर्मी की वजह से चोटिल हो गया है जिसका इलाज चल रहा है।
बच्चों के मुंह में कंकर भरकर उसके होठों को फेवीक्विक से चिपका दिया गया था लेकिन पास में गाय चराने आए एक गवले ने जब कुछ सहकता हुआ सुनाई दिया तो उसने तुरंत जाकर उन पत्थरों को हटाकर के देखा तो नीचे एक नवजात पड़ा हुआ था जिसके बाद उसने गांव वालों को इकट्ठा किया और पुलिस को बुलाया गया ,बर्बरता के मामले को लेकर जांच जारी है। अभी तक चल ज्यादा तथ्य सामने नहीं आए पर पुलिस की तरफ से भी इस मासूम के साथ की गई बर्बरता का खुलासा करने के लिए तेजी से जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन ऐसे कैसे हालात रहे होंगे और क्यों आखिर इस बच्चे के साथ ऐसा किया गया यह मामला पुलिस जांच में सामने आएगा।

