Russia Drone Attack Ukraine रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा डॉन हमला किया है जिसमें चार लोगों की मौत हो चुकी है और 12 घंटे तक यह हमला चला है जिसमें कहा जा सकता है कि इससे लड़ाई ने खतरनाक मोड़ ले लिया है। अभी तक की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 500 ड्रोन और 40 मिसाइल दागी गई है जिनमें चार लोगों की मौत और दर्जनों लोग घायल होने की पुष्टि हुई है इसमें कई राशि के क्षेत्र फैक्ट्रियां और ऊर्जा ढांचे को नुकसान होने की जानकारी भी आ रही है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोदिमीर जिलेस्की काव्यांश सामने आया है जिसमें उन्होंने इस हमले को जानबूझकर किया गया आतंक करार दिया है उनका कहना है कि रूस मासूम नागरिकों को निशाना बना रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर निर्णायक कदम उठाना चाहिए
इस हमले के बाद रूस का भी ध्यान सामने आया है जिसमें उन्होंने हमले की पुष्टि का दावा किया है और सैन्य ठिकानों और हथियार डिपो को निशाना बनाने की बात कही है साथ ही रूस ने शर्तों के साथ शांति वार्ता की पेशकश की है हालांकि शर्तों में यूक्रेन को कुछ कब जाएंगे क्षेत्र को छोड़ने की बात शामिल है जिस कीव ने खारिज कर दिया
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
• अमेरिका और यूरोपीय संघ ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
• संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाए जाने की संभावना जताई जा रही है।
• नाटो ने कहा है कि वह यूक्रेन की सुरक्षा प्रणाली को और मज़बूत करने पर विचार कर रहा है।
इस हमले को अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन और मिसाइल अटैक बताया जा रहा है, जो संकेत देता है कि युद्ध और भी लंबा और भयावह हो सकता है।
