भारत ने इंग्लैंड में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दूसरा गोल्ड जीत लिया है। रविवार को मीनाक्षी ने 48kg वेट कैटेगरी के फाइनल मुकाबले मे ं 3 बार की विश्व विजेता कजाकिस्तान की नजिम काईजीब े को 4-1 से हराया।
मीनाक्षी इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय बॉक्सर हैं। मीनाक्षी से पहले जैस्मिन लंबोरिया ने 57 किलोग्राम में पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को 4-1 से मात दी।
इसी के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन मे ं भारत ने चौथा मेडल जीत लिया है। इनम ें एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज भी शामिल हैं।
नूपुर 80 किलोग्राम का फाइनल मुकाबला हार गईं। जबकि पूजा रानी को 80 किलोग्राम में ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना
पड़ा।
