स्मार्ट मीटर होंगे प्रीपेड, जितना रीचार्ज…उतनी बिजली, प्रथम चरण में 64 हजार घरों में बदलने की तैयारी

Smart Meter मीटर जहां लगा दिए गए हैं, उन्हें अब प्रीपेड किया जाएगा। इसके लिए अब उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर मैसेज पहुंचना शुरू हो गया है। फिलहाल प्रथम चरण में 64 हजार मीटरों को प्रीपेड किए जाने की तैयारी है।

स्मार्ट मीटर प्रीपेड होने पर उपभोक्ताओं को मोबाइल की तरह अपने कनेक्शन को रिचार्ज कराना होगा, तभी आपूर्ति मिलेगी।

झांसी मंडल में कुल 7.71 लाख उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। यह कार्य तीनों जिलों में तेजी से चल रहा है। अब तक कुल 1,38,173 उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। यह मीटर अभी पोस्टपेड हैं। इन्हें प्रीपेड करने की तैयारी चल रही है।

प्रीपेड के बाद जितना रीचार्ज, उतनी जला सकेंगे बिजली

प्रीपेड मीटर होने के बाद उपभोक्ताओं से बिजली का बिल एडवांस में लिया जाएगा। यानी कि उपभोक्ता जितना रीचार्ज कराएंगे, उतने की ही बिजली जला सकेंगे। रीचार्ज खत्म होने पर उपभोक्ता के मोबाइल पर पहले मैसेज आएगा, यदि वह रीचार्ज नहीं कराएंगे तो उनकी आपूर्ति ठप हो जाएगी। हालांकि यह बिजली रात में नहीं कटेगी। उपभोक्ता को इतनी सहूलियत दी गई है।

डीवीवीएनएल स्मार्ट बिल एप से भर सकते हैं बिल

उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए डीवीवीएनएल स्मार्ट बिल एप शुरू किया गया है। इससे उपभोक्ताओं को बिल प्रबंधन, भुगतान, ऊर्जा उपयोग और सुरक्षा, सुविधाओं की जानकारी मिलेगी। इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इससे उपभोक्ता अपने बिल देख और भर सकते हैं। कब कितनी बिजली खर्च की, यह भी देख सकते हैं।

झांसी विद्युत वितरण मंडल के मुख्य अभियंता केपी खान ने बताया कि स्मार्ट मीटर को प्रीपेड किया जाना है। इसके लिए उपभोक्ताओं के मोबाइल पर मैसेज भी भेजे गए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *