शिरोमणी अकाली दल आम आदमी पार्टी सरकार पर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए मजबूर करेंगा: श्री एन.के. शर्मा
चंडीगढ़/सितंबर: शिरोमणी अकाली दल ने आज आम आदमी पार्टी सरकार पर संकट के समय पंजाबियों को भाग्य के सहारे छोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी सरकार पर किसानों और खेत मजदूरों को पर्याप्त मुआवजा देने के लिए और बाढ़ प्रभावित लोगों को अपेक्षित राहत देने के लिए मजबूर करेगी।
यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अकाली दल के कोषाध्यक्ष श्री एन.के शर्मा ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत पहुुंचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होने कहा,‘‘ अकाली दल अध्यक्ष न केवल संकटग्रस्त किसानों तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति हैं बल्कि उन्होने बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत सामग्री, नकदी ,डीजल और अन्य जरूरी सामान भी प्रदान किया ताकि बाढ़ प्रभावित इलाकों में बांधों को मजबूत किया जा सके। उन्होने कहा कि सरदार बादल द्वारा की गई इस अनूठी सेवा की सराहना करने के बजाय ज्ञानी हरप्रीत सिंह की अगुवाई वाले लिफाफा दल ने एक सुनियोजित बदनामी अभियान शुरू कर दिया। उन्होने कहा कि आप और केंद्र सरकार दोनों अकाली दल को बदनाम करने के लिए ज्ञानी हरप्रीत का इस्तेमाल कर रही हैं और कहा,‘‘ दोनों सरकारों को पंजाब की भलाई की कोई चिंता नही है और उनका एकसूत्रीय एजेंडा सरदार सुखबीर सिंह बादल को बदनाम करना है।’’
अकाली नेता ने इस अवसर पर डीजल, पंप सेट, प्लास्टिक पाइप, तिरपाल और लोहे की जाली सहित अन्य आवश्यक सामग्री के बिलेां की प्रतियां जारी की। उन्होनें कहा कि अकाली दल और शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रभावित किसानों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि दोनों संगठन एक लाख एकड़ जमीन के लिए किसानों को प्रमाणित गेंहू के बीज उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं।
शर्मा ने जोर देकर कहा कि सरदार बादल का न केवल बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने बल्कि उनके पुनर्वास का भी विजन है। उन्होने कहा कि राशन , सूखा चारा, मक्कके की सिलेज और प्रमाणित बीजों के वितरण से जुड़ा एक व्यापक कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है और इसे अगले सप्ताह लागू किया जाएगा। उन्होने कहा,‘‘ इससे आप सरकार और ज्ञानी हरप्रीत दोनों ही इस कदर घबरा गए इैं कि उन्होने सरदार बादल के खिलाफ बदनामी अभियान शुरू कर दिया है।’’ उन्होने कहा कि लोग इस सच्चाई से वाकिफ हैं इसीलिए यह बदनामी का अभियान विफल हो जाएगा।
