आपको पूरी जानकारी दें उससे पहले जानना जरूरी है कि सीबीआई की तरफ से गिरफ्तार किए गए डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के बारे में ,पर उससे पहले जानना जरूरी है कि भुल्लर साहब के गनमैन तक इतनी अकड़ में रहते हैं, कि जब सीबीआई अधिकारी घर में दाखिल होने लगे तो उन्हें गेट पर रोकने की कोशिश की गई जहां पर सीबीआई अधिकारी ने गनमैन को कहा की “क्या तुम्हें भी अरेस्ट होना है” ।

पंजाब सरकार के खास अधिकारियों के बीच में से एक बड़े पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाने वाले डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण सिंह भुल्लर को 16 अक्टूबर की दोपहर 5 लख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया हालांकि उन्होंने पहली किस्त के रूप में ₹800000 की मांग की थी और वही जब सीबीआई की तरफ से उनके घर की तलाशी ली गई तो वहां से करोड़ों का खजाना CBI के हाथ लगा।

डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर पूर्व डीजीपी के बेटे हैं और कई जिलों में SSP के तौर पर तैनात रह चुके हैं ।पंजाब के मंडी गोविंदगढ़ से एक व्यापारी की तरफ से सीबीआई को एक शिकायत दी गई थी जिसमें उन्होंने बताया कि उनके एक मामले के बीच राहत देने के लिए डीआईजी साहब उनसे रिश्वत की मांग कर रहे हैं। जिन्होंने रिश्वत को “सेवा पानी” का नाम दिया हुआ था .CBI ने ट्रैप लगाते हुए 16 अक्टूबर दोपहर में डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया तो वही उनके एक बिचौलिए “किशनु” को भी गिरफ्तार किया जिसके पास से करीब 21 लख रुपए बरामद होने की बात सामने आ रही है।

डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई टीम लगातार उनके घर पर तलाशी अभियान शुरू कर चुकी थी जिसके लिए एक के बाद एक करते हुए तीन पैसे गिनने वाली मशीन सीबीआई टीम को मंगवानी पड़ी और देर शाम जारी किए एक बयान में CBI ने बताया कि उनको उस समय तक 5 करोड रुपए कैश ,20 से ज्यादा लग्जरी घड़ियां, 40 लीटर इंपोर्टेड शराब ,दो लग्जरी गाड़ियां जिसमें मर्सिडीज़ और ऑडी शामिल है ,डेढ़ किलो ज्वेलरी बरामद हो चुकी है और अभी सर्च जारी है ।जिसके बाद देर रात सीबीआई की टीम की तरफ से घर के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों की भी तलाशी ली गई।

सीबीआई ने अपने बयान में कहा कि 17 अक्टूबर को डीआईजी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की जांच शुरू की जाएगी वहीं रेड के दौरान CBI अधिकारियों का लगातार आना-जाना लगा रहा और दोपहर से शुरू हुई सीबीआई की सर्च उनके घर पूरी रात चलती रही।