पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने आये कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमृतसर के रामदास के गुरुद्वारे में सिरोपा (सिख धर्म में सम्मान के लिए गले में पहनाये जाने वाला केसरिया रंग का कपड़ा) पहनाकर सम्मानित किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने इसको लेकर जांच के आदेश दिए है.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने प्रेस नोट जारी करके अमृतसर के रामदास के गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब में राहुल गांधी को सिरोपा दिए जाने के मामले में कहा कि कमेटी द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार, गुरुद्वारा साहिबों के दरबार में विशेष व्यक्तियों को सिरोपा देना वर्जित है. ये सम्मान केवल धार्मिक हस्तियों, रागी सिंहों और गुरु दरबार में उपस्थित सिख महापुरुषों को ही दिए जाने तक सीमित है.
(Punjab, Rahul Gandhi)
