गृहमंत्री से नवंबर में श्री ननकाना साहिब में माथा टेकने के लिए अनुमति देने से इंकार करने संबधी सलाह की समीक्षा करने का आग्रह किया: सरदार सुखबीर सिंह बादल

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों की बहाली के साथ संबंधों में आई नरमी के बाद गृहमंत्री से करतारपुर काॅरिडोर को दोबारा खोलने का अनुरोध किया

चंडीगढ़: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया है कि वे इस साल नवंबर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर पाकिस्तान में श्री ननकाना साहिब की यात्रा के लिए जत्थों के आवेदनों पर कार्रवाई न करने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों को गृहमंत्रालय की सलाह की समीक्षा करनी चाहिए।



यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि सिख श्रद्धालुओं ने 1950 के नेहरू-लियाकत समझौते के तहत पाकिस्तान में पवित्र स्थलों की यात्रा में कम से कम चार महत्वपूर्ण अवसरों पर यात्रा करने का प्रावधान है, जिनमें से सबसे अहम श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व शामिल है।



सरदार बादल ने यह कहते हुए कि सिख श्रद्धालु इस पावन अवसर पर श्री ननकाना साहिब में माथा टेकना चाहते हैं और उन्हें ऐसा करने की अनुमति नही देने से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। उन्होने गृह मंत्री से परामर्श की समीक्षा का आग्रह करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को अपने जोखिम पर वहां जाने की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए।



सरदार बादल ने कहा कि सिखों ने शत्रुता बढ़ने के दौरान भी पाकिस्तान का दौरा किया था लेकिन दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों की बहाली के साथ आई नरमी को देखते हुए उन्हें सिख पवित्र स्थलों पर माथा टेकने की अनुमति देने की मांग की है।



अकाली दल अध्यक्ष ने गृह मंत्री से पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए करतारपुर काॅरिडोर को दोबारा खोलने का आग्रह किया है। उन्होने कहा कि पवित्र स्थल पर बाढ़ आने की हालिया खबरों ने समुदाय को परेशान कर दिया है। उन्होने कहा,‘‘ हालांकि पाकिस्तान सरकार ने पवित्र स्थल की सफाई कर दी है, सिख भी अपने पवित्र स्थल और उसके आसपास आगे की ‘सेवा’ में भाग लेना चाहते हैं, और सेवा पूरे समुदाय के लिए गहरा भावनात्मक और आध्यात्मिक महत्व  रखती है।’’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *