भ्रष्टाचार की किश्त लेने वाला ASI ₹5000 लेता हुआ गिरफ्तार

चंडीगढ़: अपने मोबाइल कार और घर की किस्तों जैसी बातें सुनी होगी लेकिन क्या भ्रष्टाचार की किश्तें भी सुनी है ,जो की एक पुलिस वाला एक होटल चलाने वाले से ले रहा था। मामला अमृतसर का है जहां पर मोबाइल और DVR वापस देने के एवज में ASI साहब 30,000 की किश्तें बना कर रिश्वत में ले रहे थे।

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया की उनके पास शिकायत आई थी एक होटल की देखरेख करने वाले की जिसने विजिलेंस को बताया की कुछ दिन पहले पुलिस ने होटल के खिलाफ मामला दर्ज किया था और उसके बाद फोन और द्वार जप्त कर कर लिए गए थे और जब वह फोन और DVR वापस लेने के लिए उक्त ASI के पास वापस लेने के लिए गया तो उससे पहले तो ₹50,000 की रिश्वत की मांग की गई लेकिन जब बातचीत हुई तो सब ₹30,000 में मान गए। इतना ही नहीं पैसों की किश्तें तक बना डाली ताकि देने वाले को परेशानी ना हो जिसकी एवज में पहली किस्त 16,000 रुपए की ली गई और बाकी शेष रहते 14,000रु की राशि किस्तों में लेने के लिए मान गए जैसे कि हम कोई व्हीकल या कोई और सामान लेने के समय डाउन पेमेंट करते हैं।

मामला जब विजिलेंस टीम के पास पहुंचा तो ASI सब को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और किस्त लेने के समय 5000 पर लेते रंगे हाथ दो गवाहों की मौजूदगी के बीच गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें किया आरोपी तलविंदर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *