आठवीं से 12 वीं कक्षा तक विद्यार्थियों के अभिभावक ध्यान दें, अभी नहीं किया यह काम ,तो हो सकती है परेशानी

मोहाली: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से आठवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए मौका दिया गया है कि अगर वह अपने रिकॉर्ड में किसी तरह की त्रुटि को ठीक करवाना चाहते हैं तो इन तय तारीख के बीच ठीक करवा सकते हैं अन्यथा उन्हें फीस देकर या हो सकता है की एक लंबी प्रक्रिया के बाद ठीक करने का मौका मिले तो इसीलिए इन तरीकों को नोट कर ले और अगर किसी तरह की त्रुटि है तो उसे ठीक करवा सकते हैं।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के अंतरराष्ट्रीय राज्य के सरकारी एडेड एफिलिएटिड और एसोसिएटेड स्कूलों के मुखिया को जानकारी दी गई है कि वह 2025 26 सत्र के लिए आठवीं नवमी दसवी 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के विवरण जिसमें नाम माता-पिता का नाम जन्मतिथि रजिस्ट्रेशन नंबर फोटो हस्ताक्षर सब्जेक्ट स्ट्रीम इत्यादि की ऑनलाइन प्रविष्टि के समय यदि किसी विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों के विवरण में किसी तरह की त्रुटि रह गई हो तो बोर्ड उन्हें अवसर दे रहा है कि वह विद्यार्थी के विवरण के संशोधन के लिए 20 सितंबर 2025 से लेकर 30 सितंबर 2025 तक विद्यालय स्तर पर बिना किसी तरह की फीस के संशोधन प्रोफार्मा जनरेट कर उसे त्रुटि को ठीक कर सकता है।

बोर्ड की तरफ से यह भी जानकारी दी गई है कि 1 अक्टूबर 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक अगर कोई त्रुटि ठीक की जाती है तो उसके लिए ₹200 प्रति संशोधन शुल्क के साथ संशोधन प्रोफार्मा और आवश्यक रिकॉर्ड लेकर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के केवल जिला कार्यालय में ही संशोधन करवाया जा सकता है।

इसके अलावा बोर्ड की तरफ से विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर जन्मतिथि फोटो हस्ताक्षर सब्जेक्ट और स्ट्रीम में संशोधन के लिए 20 सितंबर 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक संशोधन परफॉर्म सहित आवश्यक दस्तावेज और 1000 पर प्रति संशोधन फीस के साथ केवल मुख्य कार्यालय के संबंधित शाखा में जाकर संशोधन करवाया जा सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *