PU के बाद अब DU में भी ABVP का परचम, शानदार जीत खास रणनीति

DUSU Elections 2025

नई दिल्ली: पंजाब यूनिवर्सिटी के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी एबीवीपी का परचम लहराया है जिसमें की खास रणनीति और सेलिब्रिटी के साथ के बाद एनएसयूआई को प्रचार एबीवीपी ने परचम लहरा दिया है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस बार कुल 39.36 प्रतिशत छात्रों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।एबीवीपी की बड़ी जीत को संगठन ने छात्र हितों की आवाज़ और विश्वास का परिणाम बताया है, जबकि एनएसयूआई ने भी अपने प्रदर्शन को छात्रों का समर्थन करार दिया।

20 राउंड की काउंटिंग के बाद परिणाम साफ हो गए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष समेत तीन पदों पर शानदार जीत दर्ज की है। वहीं, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने उपाध्यक्ष पद अपने नाम कर लिया।

इस बार अध्यक्ष पद परएबीवीपी के आर्यन मान, सचिव पद पर कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा ने जीत दर्ज की. वहीं उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार गोविंद तंवर को हार का सामना करना पड़ा. तीनों ही पदों पर एबीवीपी के उम्मीदवार पहले राउंड से ही रुझानों में आगे चल रहे थे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *