नई जीएसटी नियम लागू होने से एक दिन पहले शाम 5:00 बजे नरेंद्र मोदी ने लाइव जनता को संबोधित किया जिसमें उन्होंने बताया कि जीएसटी लाने का आईडिया भी उन्हें अखबार में छपी खबर से आया जिसमें कि व्यापारी ने अपनी परेशानी बयान की थी की किस तरह से उन्हें जब एक जगह से दूसरी जगह सामान ले जाना पड़ता है तो उसमें जगह-जगह टैक्स भरपाई करनी पड़ती है जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ता है। मोदी ने यह भी कहा कि जब इतनी जगह पर टैक्स लगेगा तो लाजमी बात है कि उसकी भरपाई जनता से ही होगी इसी कारण जीएसटी को लाया गया और अब गस्त रिफॉर्म के जरिए लोगों को महंगाई से मिजाज दिलवाने के लिए यह बदलाव किया गया है।
जीएसटी फॉर्म को लेकर 22 सितंबर से शुरुआत होने जा रही है जिसके बाद बहुत सारी चीजों के दाम घट जाएंगे क्योंकि कई जरूरत की चीजें टैक्स स्लैब से बाहर निकाल दी गई है तो वहीं किसी पर जीएसटी कम कर दिया गया है जिसकी वजह से पहले नवरात्रि से महंगाई भटनी शुरू हो या कोशिश केंद्र सरकार ने की है।

#मोदी #modi #bjp #gstreform #politics