ऑपरेशन सिंदूर हो या क्रिकेट का मैच भारत ने पाकिस्तान को हमेशा ही घुटने के बल ला खड़ा किया है. सुपर संडे को Asia Cup में India Vs Pakistan के बीच हुए मैच में भी यही हुआ. भारत ने पाकिस्तान को 7 विकट से हराकर क्रिकेट के मैदान में पस्त कर दिया.
लेकिन हर बार की तरह यह बात पाकिस्तानी फैन्स को रास नहीं आ रही. वे अपनी ही टीम पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं. ऐसे ही कई पाकिस्तानियों से रिएक्शन सामने आए हैं.
रविवार को दुबई में मैच खत्म होने के बाद जब स्टेडियम के बाहर मीडिया ने पाकिस्तानी फैन्स की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की तो वे बिलबिलाते हुए नजर आए. अपना स्कूल छोड़कर भारत-पाकिस्तान का मैच देखने आए एक पाकिस्तानी फैन ने कहा,
“पाकिस्तान की टीम ने बेहद फिजूल खेल खेला. कोई भी एक्सपीरियंस प्लेयर टीम में था ही नहीं. किसी भी खिलाड़ी ने कोई मेहनत ही नहीं की. फखर जमान से बहुत उम्मीद थी. लेकिन उन्होंने भी अच्छी गेम नहीं खेली. वे सीधी बॉल तक को नहीं खेल पाते. आती कहीं हैं, मारते कहीं और हैं.”
“सच बोलूं तो एक वन साइड मैच ही था. पहले इनिंग्स में ही मैच खत्म हो गया था. बीच मैच में तो हम लोग डिसाइड कर रहे थे डिनर के लिए कहां जाएं और क्या खाएं. बहुत ईजी था. लेकिन इंडिया बहुत आसानी से धो दिया. इंडिया ने अच्छी बॉलिंग की और बैटिंग तो खतरनाक थी जैसा सबने देखा. अभी पाकिस्तान में बहुत ज्यादा मेहनत करनी है.”
एक फैन तो यहां तक गुजारिश कर दी,
“टीम इंडिया, प्लीज अगला मैच खेलना छोड़ दो. बॉयकॉट कर दो ना प्लीज. एक फैन होने के नाते कह रहा हूं. हम खुद से फाइनल नहीं पहुंच सकते. आप मदद कर दो. आपका सुपर-4 में पहुंचना पक्का है, हमारा नहीं.”
