चंडीगढ़:पंजाब पानी की वसूली करेगा उसमे सीएम भगवंत मान ने कहा कि पानी के बंटवारे के समय जो समझौता किया उसमे पानी देने को लेकर बात हुई की पानी कहां दिया जाए तो उसे समय के दौरान लिखा गया कि इस समय पानी राजस्थान को दे देते हैं,यह शब्द जल्दबाजी में लिखा था। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज यह कोई इतना आसान नहीं है किसको लेकर फैसला बदल जाए या पानी के पैसे वसूले जाएं। सीएम ने कहा कि मैं हर बार यह कह कर आता हु जब हरियाणा या जलस्रोत मंत्री के साथ बैठक होती है । लेकिन हरियाणा और राजस्थान को जब हम पानी देते हैं तो वह फिर लेते नहीं। पानी के पैसे वसूल करना बेशक आसान नहीं है लेकिन इसमें हम विचार करेंगे ताकि कोई हल निकल सके और अगर हमें कोई वित्त फायदा होता है तो पानी देने के लिए सोचा जा सकता है।
