ED Action On Batting App : मुंबई की प्रवर्तन निदेशालय (ED) ब्रांच ने फेयरप्ले बेटिंग एप मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ED ने कंपनी की दुबई में मौजूद संपत्तियों को जब्त किया है. इनकी कीमत करीब 307.16 करोड़ रुपये बताई जा रही है. फेयरप्ले पर आरोप है कि वह गैरकानूनी ऑनलाइन बेटिंग और अवैध तरीके से उसका प्रमोशन कर रही थी.
ED के मुताबिक, जिन संपत्तियों को अटैच किया गया है उनमें बैंक अकाउंट्स में पड़े पैसे और दुबई (UAE) में फ्लैट्स, विला और जमीनें शामिल हैं.जानकारी के अनुसार जांच तब शुरू हुई जब एक मीडिया कंपनी ने मुंबई साइबर पुलिस में FIR दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि फेयरप्ले की वजह से उन्हें 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इसके बाद देशभर में फेयरप्ले और उससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ कई और FIR दर्ज हुईं. इसके बाद इस पूरे मामले की जांच ED को सौंप दी गई. ED ने फेयरप्ले कंपनी को खंगालना शुरू कर दिया.
#ED #Action #Bet #bettingapp #india #dubai
