अबू धाबी से पकड़ा गया पिंडी, पंजाब पुलिस लाई CBI ने बनाई रणनीति

CBI नेशनल सेंट्रल ब्यूरो के तोर पर देश में इंटरपोल से जुड़े मामलों को संभालती है।जिसके जरिए अब बड़ी कामयाबी हाथ लगी है और परमिंदर सिंह उर्फ पिंडी को गिरफ्तार कर अबू धाबी से लाया गया है जिसमे पंजाब पुलिस ने पंजाब में बॉम्ब धमाके करने के मामले में कार्यवाही की है।

पिंडी ख्यात आतंकी हरविंदर सिंह और रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी साथी माना जाता है। यह आतंकी कई संगीन वारदातों में शामिल रहा है ।जिनमें पेट्रोल बम हमला हिंसक हमले और रंगदारी की घटनाएं शामिल हैं इसका आतंक गुरदासपुर और बटाला क्षेत्र में फैला हुआ था। पंजाब में बटाला पुलिस ने कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए रेड कॉर्नर नोटिस की कार्रवाई आगे बढ़ाई थी जिसमे की 24 सितंबर 2024 को पंजाब पुलिस की एक चार सदस्य टीम जिसमें एक सीनियर अफसर शामिल थे, अबू धाबी गए वहां पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और UAE  के अधिकारियों के सहयोग से तमाम कानूनी प्रक्रिया पूरी के लिए और आरोपी को सफलतापूर्वक भारत लाया गया ।परमिंदर सिंह पिंडी का सीधा संबंध BKI के हरविंदर और रिंदा और हैप्पी पासिया से है। अप्रैल 2024 में अमेरिका की FBI ने हैप्पी पासिया को गिरफ्तार किया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिंदा और पासिया पंजाब में 13 से ज्यादा ग्रेनेड हमले में शामिल रहे हैं और परविंदर सिंह पर फंड जुटा कर आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने रंगदारी हत्या की कोशिश और आपराधिक घटना करने जैसे गंभीर आरोप है। भारत से फरार होने के बाद वह लंबे समय से विदेश में छुपा हुआ था। इंटरनेशनल पुलिस कॉरपोरेशन यूनिट ने विदेश मंत्रालय,गृह मंत्रालय अबू धाबी स्थित एनसी और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसमें 26 सितंबर को पंजाब पुलिस की टीम उसे यूएई से लेकर भारत पहुंची ।इससे पहले 13 जून 2025 को पंजाब पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *