1 अक्टूबर से UPI, Online Gaming, Train Ticket Booking, EPFO में बड़े बदलाव

New Rules 1 अक्टूबर से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं जिसमें की हर महीने की पहली तारीख को हम देखते हैं की कुछ जरूरी बदलाव होते हुए दिखाई देते हैं ऐसे में यह बेहद जाना जरूरी हो जाता है कि इस बार 1 अक्टूबर को क्या कुछ बदलने वाला है जिसमें ऑनलाइन गेमिंग ट्रेन टिकट बुकिंग ऐप को और UPI जैसे बड़े बदलाव शामिल हैं

1. सबसे पहले 1 अक्टूबर को यूपीआई यूजर के लिए बड़ा बदलाव हो सकता है जिसमें की Phonepe ,Gpay या अन्य ऑनलाइन पेमेंट एप पर दोस्तों रिश्तेदारों या किसी भी व्यक्ति से सीधे पैसे नहीं मांग पाएंगे क्योंकि यूपीआई का रिक्वेस्ट या  ट्रांजैक्शन फीचर पूरी तरह से बंद किया जा रहा है। यह वही सुविधा है जिसके जरिए आप किसी और से पेमेंट रिक्वेस्ट भेज कर पैसे मांग सकते हैं ,इसमें एनपीसीआई ने यह कदम ऑनलाइन धोखाधड़ी और फिशिंग से बचाव के लिए उठाया है।

2. ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है जिसमें नए नियम लागू होने से पहले सरकार ने गेमिंग कंपनियां बैंकों और अन्य हित धारकों से चर्चा की गई। जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहले ही इस कानून को मंजूरी दे चुकी हैं और इन नियमों का मकसद ऑनलाइन गेमिंग को ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी बनाना है ताकि खिलाड़ियों को धोखाधड़ी से बचाया जा सके और कंपनी पर सख्त निगरानी रखी जा सके।

3. 1 October से जहां और बड़े बदलाव हो रहे हैं इस बीच ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग को लेकर भी नियम बदलने वाले हैं जिसमें ऑनलाइन रिजर्वेशन टिकट बुकिंग में शुरुआती 15 मिनट यात्रियों को मिलेंगे जिनके IRCTC अकाउंट आधार से जुड़े और पूरी तरह से ऑथेंटिकेटेड होंगे यह नियम तत्काल टिकट बुकिंग की तर्ज पर तैयार किया गया है जिससे दलालों एजेंट्स की मनमानी पर लगाम लगेगी।

4.EPFO की तरफ से PF Account होल्डर को बड़ी सौगात सरकार दे सकती है जिसमें 10, 11 अक्टूबर को होने वाली अहम बैठक में यह प्रस्ताव रखा जा सकता है कि सब्सक्राइबर अपने पीएफ अकाउंट से पैसा सीधे एटीएम से निकाल सके और बैठक में न्यूनतम पेंशन 1000 पैसे बढ़ाकर 1500 या ₹2500 तक करने के भी चर्चा हो सकती है इसके लिए अक्टूबर में ईपीएफओ अपनी नई डिजिटल सेवा ईपीएफओ 3.0 लॉन्च कर सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *