नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छोटे बच्चों को खांसी की दवा देने को लेकर एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने कहा है कि 2 साल से छोटे बच्चों को खांसी की दवा बिल्कुल न दें, वहीं 5 साल से छोटे बच्चों को दवा सीमित मात्रा में ही दी जाए।
एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि खांसी-जुकाम से राहत के लिए पहले घरेलू नुस्खों और प्राकृतिक उपायों को अपनाना चाहिए। मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि गलत दवाओं का इस्तेमाल बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि बच्चों को केवल GMP (Good Manufacturing Practices) अनुरूप और सुरक्षित दवाएं ही दी जाएं। मंत्रालय ने डॉक्टर की सलाह के बिना खांसी की दवा देने से परहेज करने की अपील की है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, छोटे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता और शारीरिक संरचना संवेदनशील होती है, इसलिए उन्हें दवा देने से पहले चिकित्सक से परामर्श बेहद जरूरी है।
