चंडीगढ़:मंत्री अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार इंडस्ट्री में इनवेस्टमेंट की लड़ी चल रही हैं जिसमे की आज भी इसे आगे बढ़ा रहे है जिसमे की साथ बैठे “मनु कपिला” जो फोर्टिस ग्रुप के कार्पोरेट हेड हैं।फोर्टिस को किसी कारण मंजूरी नहीं मिल रही थी, जिसे हल कर दिया गया है। वहीं अब फोर्टिस मोहाली में 950 करोड़ की इनवेस्टमेंट करने जा रहे हैं ।अब मोहाली हॉस्पिटल फोर्टिस का 13.5 एकड़ में हो जाएगा।वहीं फोर्टिस में 100% नहीं बल्कि 105% बेड व्यस्त रहते है जिसमे की वेटिंग लिस्ट भी रहती है।जिसके सीधे 2500 लोगो को नौकरी मिलेगी वहीं 2200 लोगो अलग जरिए से फोर्टिस के साथ जुड़ेंगे वहीं जो इनकी मंजूरी रहती थी उन्हें स्वास्थ्य मंत्री ने मंजूरी दिलवा दी है।
मंत्री अरोड़ा ने बताया कि यह हस्पताल मल्टी स्पेशलिस्ट होगा जिसमें सभी तरह के बीमारियों का इलाज होगा वहीं ऑपरेशन सेंटर जो बनेगा वह रोबोटिक भी होंगे।
मनु कपिला ने बताया कि फॉर्टिस 2001 में पहला हस्पताल मोहाली में आया था हमने सोचा कि जहां से शुरुआत हुई वहां से ही आगे बढ़ाने की शुरुआत की जाए।जालंधर में भी हॉस्पिटल लिया है जिसे अब हम तैयार कर रहे हैं, वहीं अमृतसर में भी हस्पताल लिया है वहीं भारत में भी अलग अलग जगह ब्रांच है।
