पंजाबियों के लिए नौकरी में कोटा आरक्षित नहीं हो सकती:अरोड़ा
चंडीगढ़: पंजाब में जिस तरह से प्रवासी मजदूरों को लेकर नाराजगी देखी जा रही है उसे बीच सरकार की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है की जिसने गलत किया उसको सख्त सजा मिलेगी लेकिन एक की सजा सभी को नहीं दी जा सकती और उनके काम और रहने को लेकर पंजाब में सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता।
इंडस्ट्री मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि जिस तरह से प्रवासी मजदूरों को पंजाब छोड़कर जाने के लिए कहा जा रहा है वह बिल्कुल गलत है और उन्हें बाहर नहीं भेजना चाहिए क्योंकि पंजाब के बहुत सारे इंडस्ट्री के साथ प्रवासी लोग जुड़े हुए हैं और एक देश के बीच में ऐसी नीति को लागू नहीं किया जा सकता ।वहीं दूसरी तरफ होशियारपुर घटना का जिक्र करते उन्होंने कहा कि वह बेहद निंदनीय घटना है और उसमें सख्त सजा दोषी को मिलनी चाहिए लेकिन एक किसी के किए की सजा हम सभी को नहीं दे सकते।
