ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बहुत सारी बातें अब तक सामने आ चुकी हैं और खास तौर पर ऑपरेशन की बारीकियां से लेकर ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए किए गए काम पर लगातार चर्चा जारी है लेकिन एक बड़ा सवाल अभी भी बाकी था कि आखिर ऑपरेशन सिंदूर रात को 1:00 से 1:30 बजे तक क्यों किया गया यानी कि इस समय को क्यों चुना गया ?
इस सवाल के बारे में जानकारी देते हुए जनरल अनिल चौहान ने एक सभा को संबोधित करते हुए बताया कि जब पिछली बार बालकोट में ऑपरेशन आतंकियों के खिलाफ किया गया था। तो उसे समय पहले तो इसे करने से इनकार किया गया और उन्होंने बताया कि हमारे पास भी कोई ऐसी पिक्चर वीडियो नहीं था। जिससे उसे दावे को मजबूत किया जाता इसलिए इस बार यह सुनिश्चित किया गया के ऑपरेशन के वीडियो फोटो कैप्चर किए जाएंगे ।हालांकि इसको लेकर हमारे पास हाई टेक्नोलॉजी उपलब्ध है की रात के समय भी ऑपरेशन की तस्वीर कैप्चर की जा सके।
जनरल अनिल चौहान ने बताया की रात 1:00 बजे से लेकर 1:30 बजे तक का समय निश्चित करने के जो बड़े कारण थे, उसमें सबसे पहले यह था कि अगर दिन के समय यह ऑपरेशन किया जाता या फिर सुबह जल्दी यह ऑपरेशन किया जाता तो उसमें सिविलियन के मारे जाने का खतरा बड़े स्तर पर था ।वही सुबह नमाज की पहले अजान भी रहती है ,जिस वजह से चहल-पहल शुरू हो जाती है और उसे समय भी सिविलियन के मारे जाने का खतरा बना रहता है। यही कारण था कि रात 01 से 1:30 बजे तक का समय वह समय होता है जब सबसे कम चहल-पहल हो और इसी वजह से आतंकियों के टारगेट किए गए 9 जगहों पर हमला किया गया और उन्हें नष्ट किया गया।
