चंडीगढ़: पहाड़ों में अभी भी जिस तरह से बारिश का मंजर देखने को मिल रहा है उसके बाद पानी के आने की तादाद कई बार बढ़ती दिखाई दे रही है जिस बीच बीबीएमबी की तरफ से एक बार फिर से 70,000 क्यूसेक पानी छोड़ने को लेकर बात रखी गई थी लेकिन पंजाब के कड़े विरोध के बाद अब सिर्फ 5000 क्यूसेक पानी ही बीबीएमबी की तरफ से छोड़ा जाएगा।
BBMB की तरफ से 40,000 क्यूसेक पानी अभी भी सतलुज के बीच छोड़ा जा रहा है लेकिन जिस तरह से पानी का स्तर बढ़ रहा था तो बीबीएमबी इसे 70,000 क्यूसेक तक लेकर जाना चाहता था लेकिन पंजाब के कड़े विरोध और जिस तरह से पंजाब में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है उसमें बेहद नुकसान हो चुका है क्योंकि अभी बांध कई जगह से टूटे हुए हैं या उन्हें रिपेयर किया गया है तो वह कमजोर है। तो दोबारा कोई स्थिति ऐसी ना खड़ी हो जाए तो पंजाब ने इसका डटकर विरोध किया था जिसके बाद बीबीएमबी 5000 क्यूसेक ज्यादा पानी छोड़ने को लेकर मान गया है जिसमें अब 45000 क्यूसेक पानी ही छोड़ा जाएगा।
