google gemini photo editing prompts
सोशल मीडिया पर चलने वाले ट्रेंड आखिरकार लोगों के लिए परेशानी का संभावना बन जाए इसको लेकर एक चर्चा खड़ी हो चुकी है क्योंकि कुछ दिनों बाद एक ऐसा ट्रेड चलना शुरू हो जाता है जिसमें की लोक उसे बड़ी गिनती में फॉलो करते हैं तो साथ ही अपना बहुत सारा डाटा ऑनलाइन शेयर भी कर जाते हैं जान यह भी नहीं मालूम होता कि उनके उत्तर के साथ होगा क्या और इसी तरह से इस बार भी गूगल gemini फोटो एडिटिंग प्रॉन्प्ट लगातार ट्रेंड कर रहा है।
Google Gemini photo editing को लेकर अब एक चर्चा खड़ी हो चुकी है की क्या यह डाटा AI टूल को अपग्रेड करने के लिए जुटाया जा रहा है क्योंकि ऐसे ट्रेंड के बीच लोग अपनी फोटो से लेकर बहुत सारी जानकारी साझा करते हैं जिसमें कि इस बार अगर देखे तो नवरात्रों से ठीक पहले खासकर महिलाओं लड़कियों में पुराने जमाने की तरह साड़ी पहन कर फोटो डालने का ट्रेंड बढ़ चुका है लेकिन वह साड़ी खुद नहीं पहन रही बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके गूगल gemini फोटो एडिटिंग में फोटो अपलोड कर अपनी फोटो बना रही है।
इस फोटो ट्रेंड में एक लड़की का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही है कि वह अपनी फोटो डालकर साड़ी वाली फोटो बनाती तो है लेकिन जब वह फोटो देखती है तो हैरान रह जाती है क्योंकि जिस फोटो के बीच उसने अपनी बाजू को ढका हुआ था तो उसे फोटो का ट्रेंड फोटो बनाकर जब Google Gemini देता है तो उसकी बाजू पर एक तिल दिखाई देता है जो कि असल जिंदगी में भी उसकी बाजू पर बना हुआ है लेकिन सवाल यह था कि जब तिल वाली फोटो उसने अपलोड की ही नहीं तो किस तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने उसकी कपड़े के पीछे वाली तस्वीर आखिरकार बनाकर के दे दी जो सही भी है पर क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पास उसकी फोटो का डाटा पहले ही था?
पुलिस से लेकर बहुत सारे इंटरनेट बुद्धिजीवी लोग ऐसे ट्रेडों से बचने की सलाह दे रहे हैं और अपना डाटा शेयर ना करने की वजह बता रहे हैं कि इससे आपकी प्राइवेसी को खतरा है और भविष्य में कोई भी परेशानी खड़ी हो सकती है इसलिए ट्रेंड बेशक कितना भी फॉलो करें लेकिन अपनी प्राइवेसी को लेकर एक सीमा जरूर बनाए रखें ।
गूगल gemini फोटो एडिटिंग
