पैसा कमाने के लिए ‘महीने में 10 वन नाइट स्टैंड’, एक्ट्रेस को लेकर डिटेक्टिव का चौंकाने वाला खुलासा

Bollywood Actress One Night Stand:प्राइवेट डिटेक्टिव तान्या पुरी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि इंडस्ट्री की एक पॉपुलर एक्ट्रेस अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को मेंटेन करने के लिए वन नाइट स्टैंड से पैसे कमाती हैं और पर्दे के पीछे एस्कॉर्ट का काम कर रही हैं।

तान्या पुरी ने यह भी बताया कि एक्ट्रेस के पार्टनर को भी उनके इस ‘काले सच’ के बारे में पता है।

हाल ही में सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में तान्या पुरी ने इस एक्ट्रेस के बारे में बात की, जिनकी इंडस्ट्री में अच्छी और ‘रेप्यूटेड इमेज’ है। तान्या ने कहा कि यह एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री में ज्यादा काम नहीं कर रही थी।

‘अलग-अलग देशों में देती हैं स्पेशल अपीयरेंस’

तान्या पुरी ने खुलासा किया कि यह एक्ट्रेस असल में लोगों से होटलों में मिलती हैं और एस्कॉर्ट का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, “वो लोगों से मिलती हैं, वो लोगों से पैसे लेती हैं अपीयरेंस के लिए, लेकिन पर्दे के पीछे बहुत कुछ और चल रहा है।”

वो फैंसी लाइफ चाहती हैं

डिटेक्टिव ने दावा किया कि एक्ट्रेस के पार्टनर उनके पास इस शक के साथ आए थे कि वह उन्हें चीट कर रही हैं। तान्या ने बताया, “जब हमने एक्चुअली में उनकी एक्टिविटीज मॉनिटर करनी शुरू की तो पता चला कि वो सिर्फ एक इंसान के साथ इन्वॉल्व नहीं है। वो कई लोगों के साथ, अलग-अलग देशों में स्पेशल अपीयरेंसेज देती हैं। वो जाती हैं और वो लोगों से मिलती हैं और उसके पैसे चार्ज करती हैं। क्योंकि वो फैंसी लाइफ चाहती हैं। तो वो पर्दे पर कुछ और पीछे कुछ और है।”

From news reports

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *