GST Reform के बाद क्या LPG गैस सिलेंडर के भी दम होंगे कम ??

3 सितंबर को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए थे जिस बीच जीएसटी स्लैब को हटाते हुए सिर्फ दो स्लैब रखी गई है जिसमें एक 5% की और दूसरी 18% की इसके बाद असर यह देखने को मिला कि 22 सितंबर को बहुत सी चीजों के ऊपर से जीएसटी है जाएगा और उनके दाम कम हो जाएंगे कुछ चीज ऐसी हैं जिनके ऊपर जीएसटी काम किया गया है तो वह भी सस्ती हो जाएगी।

GST Reform के बाद आम जरूरत की ज्यादातर चीज 22 सितंबर से सस्ती हो जाएंगी जिनमें खाने-पीने की चीजों से लेकर आम जन के लिए खरीदे जाने वाले व्हीकल और मोबाइल फोन शामिल है ऐसे में सवाल अब उठ रहा है कि क्या LPG GAS सिलेंडर भी क्या सस्ते होंगे और उनके दाम घटेंगे ?

GST Reform के बाद लगातार लोग इस बात को लेकर सर्च कर रहे हैं ,लेकिन आपको बता दें की घरेलू गैस सिलेंडर के ऊपर 5% जीएसटी वसूला जाता है तो वही कमर्शियल गैस सिलेंडर के ऊपर 18% जीएसटी लगता है। जीएसटी काउंसिल की तरफ से एलपीजी सिलेंडर के जीएसटी रेट में किसी तरह के बदलाव की खबर सामने नहीं आई है जिसका मतलब कि जीएसटी एलपीजी गैस सिलेंडर पर काम नहीं होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *