चंडीगढ़:भाजपा के महासचिव पंजाब अनिल सरीन ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि लगातार सरकार झूठ बोल रही वहीं फैक्ट्स को भी झुठला रही है।आज की स्थिति पंजाब की बाढ़ से लोगों को परेशान करने वाली है जिसमे की सरीन ने कहा कि हम समझते है कि 4 गुना प्राकृतिक मार को बढ़ाया है।यह डिजास्टर मान मेड है ,समय रहते हुए कदम उठाने चाहिए थे वह नहीं उठाए।
अनिल सरीन ने कहा कि 12 हजार करोड़ का विषय छोटी अमाउंट नहीं है।अनिल सरीन ने CAG रिपोर्ट दिखाते कहा कि 29 जून 2022 में टेबल हुई रिपोर्ट दिखाते कहा कि इसने sdrf का पैसे दिखाया वह 7 हजार 334 करोड़ रु थे जो 31 मार्च 2022 तक की है।
रिपोर्ट का अगला दस्तावेज 2021 22 की 7 मार्च 2023 में टेबल हुई जिसमें कि 8 हजार 194 करोड़ रु है जो आधिकारिक रिकॉर्ड पंजाब सरकार का है।
4 सितंबर 2024 में रिपोर्ट आई जिसे वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने टेबल की तो उसमे 9041 करोड़ रु थे,637 करोड़ ब्याज का आया हुआ है।
12 हजार करोड़ से ज्यादा अब के पैसे मिलकर बन गए है फिर 1600 करोड़ का ऐलान किया है।
अनिल सरीन ने कहा कि सरकार चलती कैसे है ? जब चीफ सेक्ट्री के पास पूरी फाइनल रिपोर्ट आती है तो जब पीएम के साथ बैठक गुरदासपुर में थी तब मुख्य सचिव ने पीएम को डेटा दिया कि 13 हजार 289 करोड़ रु का नुकसान हुआ है।उसी मीटिंग में मंत्री महारदीप मुंडिया का वीडियो दिखते सरीन ने कहा कि उसी बैठक में हाजिर मंत्री कहते है पीएम को की 20 हजार करोड़ रु दे दो जबकी यह नहीं पता था कि चीफ सेक्ट्री क्या रिपोर्ट दे रहा है।
