अमूल ब्रांड के डेरी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने जीएसटी दरों में हुई कटौती का लाभ ग्राहकों को देने का फैसला किया है जिसमें कंपनी ने घी बटर आइसक्रीम बकरी और फ्रोजन स्नेक्स सहित अपने 700 से अधिक पैकेज प्रोडक्ट की कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है और नई कीमतें 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे।
अमूल के अगर कुछ प्रोडक्टों की बात करें जो ज्यादातर बाजारों में बिकते दिखाई देते हैं और लोगों की पहली पसंद है उसमें अमूल बटर सौ ग्राम की एमआरपी 62 रुपए से घटकर 58 रुपए कर दी गई है वहीं दूसरी तरफ मुलगी की कीमत की बात करें उसमें भी कटौती कर दी गई है। अमूल के प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक की एमआरपी ₹30 रुपए घटकर 545 प्रति किलोग्राम हो गई है वहीं फ्रोजन पनीर का नया एमआरपी 22 सितंबर से 95 पर होगा जो अब नरेंद्र पर है इसमें अमूल का मानना है की कटौती से देरी उत्पादों विशेष करवा आइसक्रीम पनीर और मटर के व्यापक रेंज की खपत बढ़ जाएगी और अमूल को और भी विकास करने का अवसर मिलेगा।
