Sangrur Medical College पंजाब में भगवंत मान सरकार बनने के बाद मेडिकल कॉलेज बनवाने को लेकर ऐलान किए गए थे जिसमें संगरूर के मस्तान साहब में भी मेडिकल कॉलेज बनवाया जाना था लेकिन प्रॉपर्टी विवाद के चलते कॉलेज समय पर नहीं बन पाया और जो जगह सरकार ने ली थी वह वापस करने तक की नौबत पहुंच गई लेकिन अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फिर से कहा है कि कॉलेज वहीं बनेगा।
संगरूर के श्री मस्तान साहब में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को लेकर जमीनी विवाद में कॉलेज तहसीमा पर नहीं बन पाया जिसमें की अब जो जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए ली थी वह एसजीपीसी के दावे के बाद सरकार को वापस करनी पड़ी है लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि जो 6 एकड़ जगह ट्रस्ट की तरफ से दी गई थी वहां पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा क्योंकि जगह काम है तो नियमों के अनुसार कॉलेज के 30 किलोमीटर के अंदर हॉस्टल हॉस्पिटल बने होने चाहिए तो इसको लेकर दूसरी जगह पर अब हॉस्पिटल हॉस्टल बनाए जाएंगे और जो 6 एकड़ जगह ट्रस्ट की तरफ से दी गई है वहां भी मेडिकल कॉलेज का कैंप बनाया जाएगा।
एसजीपीसी के जमीन के ऊपर दावे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उसमें ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि यह उनकी मर्जी है पर यह लोगों के भले का काम था जिसमें उन्हें हिस्सा बनना चाहिए था वह अलग बात है कि अगर यह बादल परिवार के साथ जुड़ी कोई बात होती तो शायद एसजीपीसी मन नहीं करती। मुख्यमंत्री ने दुख भी जताया कि जिस तरह से अब जमीन की वजह से इतनी देरी हो चुकी है तो ऐसे में अब तक एक सेमेस्टर पूरा हो जाना था।

#bhagwantmann #cmpunjab #sangrurmedicalcollege