Indian sentenced for molesting woman in Singapore: नर्सिंग रूम में महिला छेड़ी,भारतीय नागरिक को 4 साल कैद और बेंत मारने की सजा

Indian sentenced for molesting woman in Singapore: शॉपिंग माल के नर्सिंग रूम में एक महिला से की गई छोड़-छाड़ के मामले में भारतीय नागरिक और सिंगापुर के स्थाई निवासी को सजेस्ट में गई है जिसमें 4 साल की कैद और बेंत मारने की सजा शामिल है

चैनल न्यूज़ एशिया की रिपोर्ट के अनुसार 46 वर्षीय अंकित शर्मा को मार्च 2023 में चांगी सिटी पॉइंट मॉल में एक महिला को नर्सिंग रूम में जबरदस्ती ले जाकर छोड़-छड़ का दोषी पाया गया जिसमें यह भी स्पष्ट हुआ कि पीड़ित की मुलाकात दोषी के साथ उसी दिन हुई थी जब लड़की के सहयोगी की तरफ से शर्मा की प्रोफाइल शेयर की गई थी।

दोस्त यह भी है कि जब पीड़िता शर्मा से मिली तो शर्मा ने काफी शराब पी रखी थी और उसके साथ अश्लील बातें शुरू कर दी इसके बाद जब महिला वॉशरूम जाने के लिए उठी तो जैसे ही वह वॉशरूम से निकलती है तो शर्मा उसका बाहर इंतजार कर रहा था इसके बाद शर्मा ने उसे खींचकर नर्सिंग रूम में जबरदस्ती ले गया इन आरोपी पर शर्माने का कि उसने कोई जबरदस्ती नहीं की बल्कि संबंध बनाने के लिए लड़की ने सहमति दी थी।

पंडित के पक्ष में यह माना कि बेशक लड़की ने संबंध बनाने की सहमति दी थी लेकिन लड़की की दुर्गंध सांसों पर टिप्पणी करने पर लड़की नाराज हो गई जिसमें बचाव पक्ष की दलीलों को खारिज करते हुए अदालत ने शर्मा को दोषी ठहराया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *