आज के समय के दौरान कौन क्या कर रहा है इसका आप अंदाजा नहीं लगा सकते खाने का मतलब की अगर कोई सड़क पर भिखारी बैठा है तो आप यह नहीं सुन सकते कि वह क्या मंगवा रहा है क्या फिर क्या काम कर रहा है एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो की इंस्टाग्राम ब्लॉगर रोहित vlogster नाम से अकाउंट चलने वाले लड़के ने शेयर किया है जिसमें वह स्विग्गी की डिलीवरी कर रहा है और जब वह डिलीवरी देने के लिए पहुंचता है तो सामने उसे कोई नहीं दिखाई देता लेकिन जब वह फोन करता है कि आपका ऑर्डर आ चुका है तो सड़क पर बैठा भिखारी बोलता है कि यह आर्डर उसने मंगवाया है हालांकि उसने जब पैसे अपनी पेट में अलग-अलग जगह से निकले तो डिलीवरी करने वाला लड़का भी हैरान था साथ ही जो पैसे कुछ वापस करने थे वह भी दीपक रूप में भिखारी से ही दे दिए इस वीडियो के ऊपर लगातार लोगों की प्रतिक राज सामने आ रही है जिसमें कुछ लोग मजे ले रहे हैं तो कुछ सवाल पड़े कर रहे हैं।
