पंजाब की मंडियों में धान की फसल आनी शुरू हो चुकी है जिसको लेकर खरीद प्रबंधों पर बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश दिए हैं कि अगर किसान मंडियों में परेशान हुए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बार 175 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग से जुड़े मुद्दों को लेकर की बैठक की जिसमें तमाम प्रबंधक को लेकर चर्चा की गई और रिपोर्ट लेते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब में धान की खरीद सुचारू व परेशानी मुक्त तरीके से हो रही है।पिछले तीन सालों की तरह इस बार भी हर दाना खरीदा और उठाया जाएगा।सरकार ने 175 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने के किए पुख़्ता इंतज़ाम
पंजाब मंडी बोर्ड ने 1822 खरीद केंद्र किए नोटिफाई किया गया है और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के दिए निर्देश दिए गए हैं वहीं अधिकारियों को स्पष्ट कहा गया है कि अगर किसानों को कोई परेशानी हुई तो अधिकारियों पर होगी सख़्त कार्रवाई।
