मोहाली: फेस 8 के पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी गाड़ियां को एक दम आग लगने की खबर सामने आई है जिसमें कि मौके पर आग की लपटों ने गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया हालांकि आग एक दम लगी कैसे इसको लेकर पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।गनीमत रही कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है और यह वो गाड़ियां है जो पुलिस की तरफ से जब्त कर खड़ी की जाती है।दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया ।पुलिस कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

#punjabpolice #fire #carfire #mohali #phase8