भारत को कांग्रेसी नेता के घटिया देश कहने पर  AAP हुई आग बबूला

चंडीगढ़: आप नेता नील गर्ग ने कांग्रेस नेता के बयान पर आग बबूला होते बोलते हुए कहा कि दोहरा चरित्र सामने आया है क्योंकि राजनीति इस कदर गिर चुकी है इससे पता चलता है जिसमे की चाटुकारिता करते राजनीति का स्तर गिर चुका है,जिसमे वीडियो दिखाया की मदन लाल जलालपुर कैसे कह रहे है कि इस घटिया देश में सोनिया गांधी रह रहे है जबकि वह किसी भी देश में रह सकते है।हम नहीं यह सुन सकते कि इस देश को जिसने शहीदों को आजाद करवाया तो हम इस राजनीतिक की निंदा करते हैं।हमारी मांग है कि मदन लाल जलालपुर को माफी मांगनी चाहिए।

बलतेज पन्नू ने कहा कि कांग्रेस ऐसे नेताओं से भरी हुई है जोकि लोगों को गुमराह कर रहे हैं जिसमें 2 नेता है कांग्रेस के जो क्या कहते हैं , वीडियो दिखाया सुखपाल खैरा का जहां पर प्रवासियों को लेकर उन्होंने मांग की के पंजाब में उन्हें रहने की इजाजत नहीं देनी चाहिए वहीं वडिंग का वीडियो दिखाया जिसमे बिहार के लोगो को अपना कहा कि उनके बिना हमारा गुजारा नहीं है।बिहार में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है जिसमे वडिंग ने कहा कि बिहार के साथ है तो इसमें पंजाब कांग्रेस का स्टैंड क्या है इसमें क्योंकि देश एक है और राज्य छोड़ दूसरी और इस लिए जय जाता है ताकि रोजगार और अपनी रोटी कमा सके।

पन्नू ने कहा कि वेरिफिकेशन जो है वह प्रवासियों की जरूरी है और पहले से है जिसमे चाहे कहीं नौकरी करता है या रहता है जिसे हर किसी को समझना होगा।हम देश का हिस्सा है और बाकी किसी को रोक नहीं सकते।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *