उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जब उसकी जांच की तो उनके होश उड़ गए. युवक के पेट से एक-दो नहीं, बल्कि 29 स्टील की चम्मचें और 19 टूथब्रश निकाले गए. यह सुनकर डॉक्टर भी दंग रह गए. यह चौंकाने वाला मामला हापुड़ के देव नंदिनी अस्पताल का है. बुलंदशहर का रहने वाला 35 साल का सचिन नशे का आदी था, जिससे उसके परिजन परेशान थे. परिजनों ने उसे नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन सचिन को यह बात पसंद नहीं आई. गुस्साए सचिन ने नशामुक्ति केंद्र में रहते हुए स्टील की चम्मचें और टूथब्रश खाना शुरू कर दिया. सचिन ने बताया कि उसे नशामुक्ति केंद्र में खाना भी कम मिलता था, जिससे भी वह परेशान था।
#shockingnews
