अगर आपके पास भी आधार कार्ड है तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है क्योंकि 1 अक्टूबर 2025 से आधार कार्ड से जुड़े कई बड़े नियम लागू होने जा रहे हैं इनमें 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य करने से लेकर बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट की फीस खत्म करने जैसे बड़े फैसले दिए गए हैं।
आधार कार्ड के साथ हुए बड़े बदलाव में दो मुख्य बिंदु हैं जिसमें 10 साल पुराना आधार अपडेट करना अनिवार्य होगा और यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निर्देश दिए हैं जिसके अनुसार यदि आपके आधार कार्ड को बने 10 साल या उससे अधिक समय हो गया है तो इसे अपडेट करना अनिवार्य होगा। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको सरकारी योजनाओं और अन्य सेवाओं का लाभ उठाने में परेशानी आ सकती है।
वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेशन की फीस खत्म करने को लेकर 1 अक्टूबर से 5 से 7 वर्ष के बच्चों और 15 से 17 साल के किशोरी के लिए आधार कार्ड अपडेशन फीस खत्म कर दी गई है जिसमें पहले लगने वाली ₹50 की फीस अब नहीं लगेगी यह सुविधा नए रजिस्ट्रेशन और बायोमेट्रिक अपडेशन दोनों पर लागू होगी लेकिन अपडेशन करना अनिवार्य रहेगा अन्यथा आधार कार्ड अवैध हो सकता है।
