
चंडीगढ़, 14 सितंबर :हाल ही में आई बाढ़ों ने पठानकोट ज़िले के गाँव अदालतगढ़ समेत आसपास के क्षेत्रों में खेतों, घरों और सड़कों को काफी नुकसान पहुँचाया है। पंजाब भाजपा के कार्यकारी प्रधान और पठानकोट से विधायक अश्वनी शर्मा आज अपने साथियों समेत गाँव पहुँचे और बाढ़-प्रभावित किसानों से मिलकर उनकी समस्याएँ ध्यान से सुनीं। गाँववासियों ने खेतों में डूबी फसलें, पशुओं के नुकसान और घरों में भरे पानी के बारे में जानकारी दी।
अश्वनी शर्मा ने भरोसा दिलाया कि किसानों के हर एक नुकसान की सरकारी स्तर पर पूरी तरह भरपाई करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब लोगों के साथ खड़ी है और इस कठिन घड़ी में हर संभव मदद उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने दावा किया कि राहत सामग्री का वितरण जारी है और आगे भी पार्टी की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में सेवा का यह सिलसिला रुकेगा नहीं।
पार्टी की ओर से गाँववासियों को राहत के तौर पर आटा, चावल, दालें, दवाइयाँ, पीने का साफ पानी, चादरें, कपड़े और अन्य ज़रूरी सामग्री वितरित की गई। इसके साथ ही कुछ परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई, ताकि वे अपनी रोज़ाना की ज़रूरतें पूरी कर सकें।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक दिनेश बब्बू, सुरेश शर्मा (ज़िला प्रधान), सीमा कुमारी, मंडल प्रधान संजीव जगी और बाबा गंगेश्वर भी मौजूद थे।