“यह हमे मजाक करते हैं” मंत्री रहे धालीवाल का सदन में बोलते झलका दर्द

पंजाब विधानसभा के चल रहे विशेष सत्र के बीच तीखी बहस कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के विधायक मंत्रियों के बीच होती हुई देखी गई ।वहीं इस समय के दौरान मंत्री रहे कुलदीप सिंह धालीवाल बोल रहे थे तो जब विपक्ष हंगामा करने से नहीं रुक तो उनका इस बीच दर्द भी झलकता हुआ देखा। जिसमें उन्होंने कहा कि यह लोग हमें मजाक करते हैं हालांकि इससे पहले मंत्री वीरेंद्र को कह चुके थे कि यह आम परिवारों के लोगों को विधानसभा में पहुंचता हुआ नहीं देख सकते।

मंत्री रहे कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि 15 दिन के बाद बाढ़ क्षेत्र में सुल्तानपुर लोदी गए थे बम्बूकाट पर चढ़ कर पैसे नीचे नहीं लगाया।धालीवाल ने कहा आप हमे बात नहीं करने दे रहे।धालीवाल ने कहा कि यह हमे मजाक करते हैं।

File Photo Kuldeep Singh Dhaliwal
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *