पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन चर्चा शुरू हुई तो हर बार की तरह विधायकों को बोलने का दिए जाने वाले समय को लेकर प्रताप भाजपा के साथ स्पीकर की जब सदन में बात हुई तो आज स्पीकर कुलतार सिंह संघवा ने सभी के लिए समय निर्धारित कर दिया कि इसके जितने विधायक होंगे उसे उतना बोलने का समय मिलेगा जिसमें देखिए किस पार्टी को कितना समय दिया गया।
स्पीकर ने विधानसभा में बोलने के समय को लेकर आज पहले ही समय निश्चित कर दिया कि किसको कितने विधायकों के तहत कितना समय मिलेगा जिसमें कि उन्होंने जानकारी देते हुए बताया
कहा कि आम आदमी पार्टी के 93 विधायक हैं तो 3 घंटे आम आदमी पार्टी के लिए होंगे
कांग्रेस के लिए 16 विधायकों के चलते 32 मिनट
अकाली दल के लिए 6 मिनट क्योंकि उनके तीन विधायक हैं
Bsp को 4 मिनट
आजाद उमीदवार को 4मिनट
