मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में बोलते हुए जहां विपक्ष पर सवाल खड़े किए तो साथ ही जिन दिनों में वह बीमार रहे और अस्पताल में भर्ती थे तो उसे समय का जिक्र करते हुए कहा की प्रताप बाजवा मेरी बीमारी को भी मजाक बना रहे थे और यहां तक कहा कि हमने उनसे क्या लेना कि वह ठीक हूं या नहीं जिसमें भगवंत मान ने प्रताप बाजवा को कहा कि आप कितनी भी मनोकामना हमारे लिए बुरी मांग ली लेकिन हम यहीं रहने वाले हैं और हमें कुछ नहीं होगा यहां तक उन्होंने कहा की हम आपकी जड़ों में बैठेंगे ये याद रखिएगा।
मुख्यमंत्री किसी बयान पर प्रताप बाजवा ने हालांकि स्पष्ट किया कि उन्होंने ऐसा कभी भी नहीं कहा क्योंकि हम उनके मंगल कामना की अरदास करते हैं लेकिन बेशक वह बीमार थे हमारा सवाल यह था कि जब प्रधानमंत्री इससे बुरी स्थिति के बीच पंजाब में आए थे तो उन्हें जहाज पड़कर वहां जाना जरूर चाहिए था।
