किसान नेताओं की आपस में ठनी, पंधेर ने उग्राहां को ललकारा , भाजपा को लेकर उग्राहां ने किया था खुलासा

पंजाब में इस समय बढ़ और प्रणाली के हो रहे मामले को लेकर किसान परेशानी के आलम में है और अब किसान मुक्ति मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। लेकिन स्पीच में कुछ दिन पहले किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्राहां द्वारा दिए बयान पर पलटवार किया है। पंधेर का कहना है कि उग्राहां हमारे ऊपर गलत आरोप लगा रहे हैं और हमेशा आभास हो रहा है की किसान संगठनों की एकता के बीच वह बड़ा रोड़ा बन चुके हैं।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने जोगिंदर सिंह उग्राहां के उसे बयान पर नाराजगी व्यक्त कीजिए जिसमें उग्राहां ने कुछ दिन पहले अपनी एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि जो शंभू मोर्चा चल रहा था ,वह बीजेपी का संयोजक किया हुआ था जिसमें जवाब देते हुए पंधेर ने कहा कि अगर हमारा मोर्चा भाजपा को मोर्चा होता तो वहां से हम कुछ मांगों को जीत करके आते और हमारे खिलाफ 70,000 पुलिसकर्मी जिस तरह से लगाया गया वह नहीं होते, क्योंकि इस बार के आंदोलन में पंधेर ने बड़ा आरोप लगाया की गोली तक आंदोलन कर रहे किसानों पर चलाई गई।

पंधेर ने चुनौती दी है कि उग्राहां या तो अपने दिए बयान को वापस ले अन्यथा अगर वह सच कह रहे हैं तो हमारे भाजपा के साथ संबंध को लेकर सबूत दिखाएं ,क्योंकि इस समय जब हमने आंदोलन शुरू करने के लिए SKM को पत्र लिखा था तो उसका जवाब नहीं आया और हमें आभास यह हो रहा है कि उग्राहां एकता के बीच एक रोड़ा बनने का काम कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *