तमिलनाडु से बेहद बुरी खबर सामने आई जिसमें की करूर में एक्टर और टीवी के के विजय की रैली में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया जिसमें रैली के बीच अचानक मच गई जिस दम घुटने के कारण करीब 36 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आ रहा है और बड़ी गिनती में लोग घायल हो गए।
एक्टर विजय की रैली में इस कदर भगदड़ मची और लोगों के भीड़ इतनी ज्यादा थी कि बहुत सारे लोग बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद विजय ने तुरंत भाषण रोक दिया और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने के अपील की ,एंबुलेंस के लिए रास्ता खाली करने का आदेश दिया, ताकि घायलों को तुरंत हस्पताल में ले जाया जाए ।वहीं हादसे के बाद रैली में अफरा तफरी का माहौल बन गया और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच राहत कार्य शुरू किया।
करूर की रैली पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रैली पर चिंता व्यक्त की और उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने पूर्व मंत्री सेंथिलबालाजी स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम और जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि बेहोश होकर अस्पताल में भर्ती हुए लोगों को तुरंत पूर्ण इलाज उपलब्ध करवाया जाए।
