आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को आने वाले 10 दिन में उचित आवास आवंटित कर दिया जाएगा इसकी जानकारी केंद्र सरकार के वकील सॉलिसिटर जनरल Tushar Mehta ने कोर्ट में दी।
याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सचिन दत्ता की कोर्ट ने की सुनवाई के दौरान आम आदमी पार्टी की ओर से सीनियर एडवोकेट राहुल मेहरा पेश हुए थे। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को आज से 10 दिन में उचित आवास आवंटित कर दिया जाएगा कोर्ट ने इस मामले को लेकर पक्षकार को मंत्रालय से संपर्क बनाने की स्वतंत्रता दी और कहा है कि इस मामले में अंतिम आदेश बयान दर्ज होने के बाद ही पारित किया जाएगा।
आवास संबंधित को लेकर भी सवाल उठाया गया जिसमें आम आदमी पार्टी के वकील तुषार मेहरा ने बंगले के टाइप को लेकर आपत्ति जताई जिसमें उनका कहना था कि सरकारी बंगला जो पहले अरविंद केजरीवाल को मिला है वह टाइप 7 या 8 का है और अब वह मुझे टाइप 5 का देकर डाउनग्रेड नहीं कर सकते। हालांकि कोर्ट ने इसमें छूट दी की अगर आपको बांग्ला पसंद नहीं तो आप ना लें और उसके समाधान के लिए सॉलिसिटर जनरल से बात की जा सकती है।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के एक राष्ट्रीय पार्टी के संयोग होने के नाते नई दिल्ली में उचित आवास आवंटन करने की याचिका दाखिल की थी जिस पर कोर्ट ने सुनवाई की।
