डिफाल्टर शेलर मालिक फिर चला सकेंगे शेलर, भगवंत मान ने दी हरी झंडी !

Relief to sheller owners in Punjab चंडीगढ़ 25 Sep 2025: पंजाब के 1600 से ज्यादा डिफाल्टर सेलर मालिकों को बड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है जिसमें 12000 करोड़ के करीब बकाया उनकी तरफ खड़ा हुआ था जिन्हें अब मूल राशि से आधा ब्याज भरकर वह अपने सेलर दोबारा चला सकेंगे।

पंजाब के खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री लाल चंद कटरुचक ने बताया कि पंजाब में कुछ शेलर बंद थे जो कि डिफाल्टर थे जिसके लिए मुख्य मंत्री की तरफ से एक OTS स्कीम शुरू की गई है जिसमें कि मिलर की तरफ से भी मांग रही है कि वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लेकर आए जिस पर पंजाब कैबिनेट ने फैसला लिया है जिसमें कि आंकड़ा देखे तो 1688 मिलर पंजाब में मौजूद है और उन्हें इस स्कीम में कवर किया जाएगा।

मिल्स की तरफ 12 हजार करोड़ बकाया है जिसमे 2 हजार 181 करोड़ रु मूल राशि है तो वहीं लगभग 10 हजार करोड़ ब्याज दर ब्याज बना है जिसमें कि मिलर ने देना था यह इनके लिए फायदेमंद होगा।मंत्री ने कहा कि इनको मूल राशि का आधा ब्याज देना होगा जिससे रोजगार भी बढ़ेगा इनके चलने पर तो वहीं स्टोरेज का फायदा पंजाब को मिलेगा वहीं या पंजाबी है जिनको आगे बढ़ाया जा रहा है।इन्हें छूट रहेगी कि अगर जल्द आप पैसे जमा करवाने चाहते है तो पूरे पैसे जमा करवा कर कारोबार शुरू कर सकते हैं।पहले भी OTS आई पर मांग यह थी मिलर की के इसका फायदा ले सकें जिसके बाद उनकी मांग के नजदीक पहुंच कर OTS लाई गई है जो तुरंत प्रभाव से शुरू हो चुकी है।

File Photo
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *