दिल्ली: 17 छात्राओं से यौन शोषण के आरोपी स्वामी चैत्यानंद को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी हवस इस कदर दिमाग पर चढ़ी हुई थी कि उसने छात्राओं तक को नहीं छोड़ा ,पुलिस ने चेत्यानंद को आगरा से गिरफ्तार किया है जो की छात्राओं के आरोप के बाद फरार चल रहा था।
चेत्यानंद पर अकेले लड़कियों के साथ यौन शोषण ही नहीं बल्कि कई और आरोप भी थे जिसमें पिछले दिनों दिल्ली के बसंत कुंज स्थित शारदा इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के स्वामी चेत्यानंद पर लड़कियों के यौन शोषण का आरोप लगा । उसके बाद दिल्ली पुलिस ने चैत्यानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और तलाश शुरू कर दी थी हालांकि चेत्यानंद की तरफ से गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में एक याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी और यह भी कहा कि यह है बेहद गंभीर आरोप है। जिसके लिए आरोपी से पुलिस को पूछताछ करना जरूरी है।
चेत्यानंद पर सीधे आरोप है कि वह लड़कियों को अपने बेडरूम में बुलाता था और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था ।इसके अलावा गर्ल्स हॉस्टल के कमरों में भी सीसीटीवी लगवाने का आरोप चैत्यानंद पर है हालांकि पुलिस ने यौन शोषण के अलावा स्वामी चेतनानंद पर फर्जी नंबर प्लेट का प्रयोग करने और धर्म का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी का केस भी दर्ज किया है।
